EK IAS OFFICER KI SHORT INSPIRATIONAL STORY


एक बार! एक बहुत बड़ा ऑफिसर अपनी सरकारी गाड़ी


में बैठ कर कहीं जा रहा था। ड्राइवर गाड़ी चला रहा


था और अपनी वाइफ के साथ पीछे बैठा था। क्योंकि


रात का वक़्त था इसलिए वह आराम से सो रहा था।


रास्ते में बहुत सारे चौक आ रहे थे जहाँ पुलिस वाले


उन्हें सलूट कर रहे थे कुछ देर बाद जब उस ऑफिसर


की नींद खुली, तो उसके पत्नी ने उसे कहा कि आप तो


सो रहे थे लेकिन रास्ते में आपको बहुत सारे सलूट आ


रहे थे। तो वह मुस्कुराया और उसने कहा कि वह सैल्यूट


मुझे नहीं बल्कि इस गाड़ी को आ रहे थे और उसने


कहा वह सामने दो पुलिस वाले देख रहे हो। यह मेरे


साथ हॉस्टल में थे। जब मैं रात भर पढ़ने की लिए


जागता था तो वे आराम से सोते थे और जब में जागता


था थो वे सोते थे और आज मैं सो रहा हूँ और यह


जाग रहे हैं।


दोस्तों! हम सबकी ज़िन्दगी में ऐसा वक़्त आता है। जब


हमें अपने सपनों को पूरा करने के लिए जागना पड़ता है


और तभी की-की हुई मेहनत हमारी ज़िन्दगी भर की


साथी बन जाती है और जो उस वक़्त मेहनत नहीं करते,


उन्हें बाद में मेहनत करनी पड़ती है। क्योंकि म्हणत तो


आपको करनी ही पड़ेगी चाहे आज कर लो या कल कर


लो। जीतनी देर बाद करोगे? उतनी ज़्यादा मेहनत


करनी पड़ेगी।


दोस्तों! हमारे पेरेंट्स हमसे बहुत प्यार करते हैं। शायद


जितना हम उनसे करते हैं उससे कहीं ज़्यादा। अगर


आप स्टूडेंट हो तो डट के पढ़ाई करो अगर आप


खिलाड़ी हो तो अपनी जी जान लगा दो। क्योंकि


आपको सफल होते देखकर आपके पैरेंट्स की आंखों में


जो चमक नज़र आएगी ना, उस चमक का कोई मोल


नहीं है।





Post a Comment

if you have any doubts, please let me know

Previous Post Next Post