Inspiring
Motivational Verses of
AKSHAY KUMAR on Discipline.
मेने जब अपना कैरियर शुरू किया था तब मुझे सब बोलते थे इसको
सिर्फ़ एक्शन ही आता हे, he just knows action.
I always think change is the most important
in anybody's life.
एव्री टाइम एनीबॉडी tries टू पुट ऎन इमेज ऑन मी , आइ हैव
ऑलवेज जम्पड टू सम अदर इमेज।
टू बी ऑनेस्ट आइ हैव जस्ट बीन माइसेल्फ, बीइंग योरसेल्फ धेट
इस ऎन एक्स्ट्राऑर्डिनरी थिंग।
जहाँ लोग दौड़ रहे है ना वाह आप मत दौड़े अपना अलग एक
रास्ता बना लीजिए। अगर कोई नहीं आ रहा है तो कोई बात नही
आप अकेले हो जाइए आप अपना अकेला कुछ करिये, कुछ न
कुछ सही होगा।
"CAREER को मेने अपना CAREER नही माना है मेने अपना PASSION माना
है। और जिस दिन किसी इंसान का काम उसका पैशन बन जाता है
उसके लिए फिर वो आंख बंद करके सारी उम्र भी लगा दे ना वह से
कोई उसे हिला भी नही सकता"
आइ ऍम वेटिंग टू बी गेट अप इन द मॉर्निंग एंड स्टार्ट वर्किंग।
जब से पैदा हुआ हूं तब से आजतक ऐसा दिन कभी नही गया कि
मैने उगता सुरज नही देखा। My routine starts at
morning 4 'o clock.
यही एक मौका मिलता है एक 4 बजे से 5 बजे तक जब में अकेला
रहता हूं and that is the best time when I think
में क्या करूँगा। A person needs everyday एक घण्टा
कम से कम थो चहिये खुद के लिए जो वो सिर्फ सोच सके, उसके
बाद पांच सौवाँ पांच बजे कसरत शुरू करता हूँ, स्विमिंग करने चला
जाता हूं। दो घंटे मुझे कसरत के लिए चाहिए।
Iआइ वर्क ऐट हॉर्स अ डे। ऐट हॉर्स इस गुड एनफ
बट इन दोस ऐट हॉर्स , आइ ऍम ऑन द सेट। I don't
go sit in my vanity van. I sleep every day
around 9:00 -9:30 pm.
हमारे यह में देखता हूं कि कितने लोगो को पेट की प्रोब्लेम है,
मोटापा है, आप एक घंटा नक़ी दे सकते हो अपने शरीर के लिए
कसरत करने के लिए।6:30 बजे बाद खाने की कोई जरूरत नही
है। आपका शरीर नही मांगता है इतना खाना, देखो आपकी सेहत
कहा से कहा पहुंच जाएगी।
सिंपल थिंग है सिंपल, दीस इस आल इन योर हैंड्स। Your health is in your hands. Your life
is in your hands. It is the most simplest thing
we make it very complicated.
Post a Comment
if you have any doubts, please let me know